मुख्य सामग्री पर जाएं

साइट का नक्शा

English

हिन्दी (HINDI)

Logo of indian space research organization

मुख्य नियंत्रण सुविधा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, अंतरिक्ष विभाग

भारत सरकार

National Emblem of India

MASTER CONTROL FACILITY

Indian Space Research Organization, Department Of Space

Government Of India

Logo of MCF

वेबसाइट नीतियां

उपयोग की शर्तें

इस वेबसाइट को मुख्य नियंत्रण सुविधा हासन और भोपाल द्वारा डिजाइन, विकसित और अनुरक्षित किया गया है। यद्यपि इस वेबसाइट के तथ्य के परिशुद्धता तथा वर्तमानता को सुनिश्चित करने का हर प्रयत्न किया गया है तथापि इसे विधि विवरण नहीं माना जाए या किसी भी विधिक उद्देश्य हेतु उपयोग नहीं किया जाए। यदि कोई अस्पष्टता या संदेह हो, तो प्रयोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे समुचित व्यावसायिक सलाह प्राप्त करने हेतु विभाग या अन्य स्रोतों के साथ सत्यापन/जाँच करें। किसी भी परिस्थितियों में इस वेबसाइट के उपयोग से संबंधित कोई भी खर्च, हानि या क्षति सहित, सीमारहित, अप्रत्यक्ष या तत्संबंधी हानि या क्षति, या कोई खर्च, उपयोग से उत्पन्न हानि या क्षति, या उपयोग की हानि, आँकडों की हानि के लिए यह विभाग उत्तरदायी नहीं है। इन निबंधनों और शर्तों को भारतीय नियम के अनुसार नियंत्रित और बनाया गया है। इन निबंधन और शर्तों के तहत उत्पन्न होनेवाले विवाद, भारतीय न्यायालयों की परिधि में आएँगे। इस वेबसाइट पर दी गई सूचना में, हैपरटेक्स्ट लिंक्स या सूचनाओं के पाइन्टर का सृजन और अनुरक्षण गैर-सरकारी/निजी संगठनों द्वारा किया गया हैं। एम.सी.एफ द्वारा इन लिंकों तथा पाइंटरों को मात्र आपकी सूचना तथा सुविधा के लिए प्रदान किया जा रहा है। जब आप बाहरी वेबसाइट एसी स्तिति में लिंक की लिंक का चयन करते हैं तब आप एम.सी.एफ वेबसाइट से बाहर होंगे और बाहरी वेबसाइट के प्रयोजक की निजी और सुरक्षा नीतियों के अंतर्गत होंगे। एम.सी.एफ ऐसे लिंक किए गए पृष्टों के लिए सभी समय में उपलब्ध होने के लिए कोई गारंटी नहीं देता है और लिन्क किए गए वेबसाइट भारतीय वेब दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। एम.सी.एफ लिंक किए गए वेबसाइटों में रहे कॉपीराइटेड विषयों के उपयोग को प्राधिकृत नहीं करता। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे लिंक किए गए वेबसाइट के मांलिक से ऐसे प्राधिकारण का अनुरोध करें।

कॉपीराइट नीति

इस साइट में प्रदर्शित सामाग्री बिना किसी विशिष्ट अनुमति के किसी भी प्रारूप अथवा मीडिया में निः शुल्क प्रदान किया जा सकता है, जब तक की अन्यथा इस बारे में विशिष्ट रूप से विवरण न दिया गया हो। यह इस बात पर आधारित होगा कि इस सामाग्री को परिशुद्ध ढंग से पुनः प्रस्तुत किया जा रहा है तथा इसको प्रयोग अपमानजनक ढंग से अथवा गुमराह करने के लिए नहीं किया जा रहा है। जहां भी सामाग्री का प्रकाशन किया जा रहा है अथवा दूसरों को जारी किया जा रहा है, उसके स्रोत को प्रमुखता से स्वीकार किया जाना चाहिए। तथापि, इसे पुनः प्रस्तुत करने की अनुमति का यह अर्थ नहीं होना चाहिए कि इस साइट की किसी भी सामाग्री को किसी तीसरे पक्षाकार के कॉपीराइट हेतु विशेषरूप से चिन्हित तथा हाइपर लिंक किए गए साइटों में शामिल सामाग्रियों के लिए नहीं होना चाहिए । ऐसी सामाग्रियों को पुनः प्रस्तुत करने का प्राधिकार संबंधित कॉपीराइट धारकों से ही प्राप्त करना चाहिए।

हाइपरलिंकिंग नीति

हम आपको हमारे साईट में होस्ट किए सूचना को प्रत्यक्ष रूप से लिंक करने में कोई अपत्ति नहीं करते और इसके लिए किसी पूर्व अनुमति की आवश्यक्ता नहीं है। यद्यपि हमारे पृष्ठों को आपके साईट फ्रेम में लोड करने के लिए अनुमति नहीं है। हमारे वेबसाईट पृष्ठों को प्रयोक्ता द्वारा उनके नए ब्राउजर विंडो में लोड करना होगा।

गोपनीयता नीति

मुख्य नियंत्रण सुविधा हासन और भोपाल की वेबसाइट पर आने और हमारी गोपनीयता नीति की समीक्षा करने के लिए धन्यवाद। आपने जब हमारा वेबसाईट देखा हमने आपका निजी सूचना जैसे नाम अथवा पता संग्रह नहीं किया। यदि आप यह सूचना हमें देना चाहते है तो ई मेल पता व पोस्टल पता सहित फीड पैक फार्म भरकर हमें वेबसाईट द्वारा प्रस्तुत करें। इस के द्वारा हम आपसे पूछी गई सूचना तथा संदेश आपके को उत्तर देकर सहायता कर सकते हैं। हमारा वेबसाईट सूचना संग्रह नहीं करता तथा हम वाणिज्यिक मार्केटिंग के कोई वैयक्तिक फ्रोफाईल नहीं बनाते है। कोई आगामी प्रश्न अथवा टिप्पणी पर हमें उत्तर देने के लिए अपना ईमेल पता दे सकते हैं। हम सुझाव देते हैं कि अन्य कोई वैयक्तिक सूचना न दें। आपका वेबसाईट आगमन निविर्घन करने के लिये हम कुछ तकनीकी सूचना ईकटठा करते हैं। यह वेबसाईट आपका आगमन रिकोर्ड करता है तथा अंकीय उद्देश्य के लिए कुछ सूचना ग्रहण करता है जैसे – आपका सर्वर पता, आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले ब्राऊज़र का प्रकार, साईट में प्रवेश किये दिनांक व समय, प्रवेश किये पृष्ठ तथा डाऊन लोड किये अभिलेख लॉग करते हैं। हम उपयोगकर्ता अथवा उनके ब्राऊजिंग क्रियाकलाप की पहचान नेही करेंगे । लेकिन जरूरत पडने पर लॉ एनफोर्समेंट एजेन्सी सेवा प्रबंधक के अनुमति द्वारा सेवा प्रदाता की लॉग का निरीक्षण कर सकते हैं।

साइट सुरक्षा नीति

  • साइट सुरक्षा उदेश्यों तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह सेवा सभी को उपलब्ध हो| सरकारी कंप्यूटर प्रणाली , वाणिज्यिक साफ्टवेयर प्रोग्राम को नियोजित करता है , जिससे कि नेटवंर्क ट्रैफ़िक , अनाधिक्रत अपलोड के प्रयत्न, सूचना परिवर्तन, या किसी और प्रकार के क्षति की निगरानी रखी जा सके । यह सेवा साईट के सुरक्षा उद्देश्य तथा सभी उपयोगकर्ता को उपलब्ध है ।
  • व्यक्तिगत उपयोगकर्ता तथा उपयोगी अभ्यास को पहचनाने के लिए प्राधिकृत कानून के अलावां कोई और प्रयास नहीं कर सकता। अपरिष्कृत आकंडा लॉग का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जायेगा तथा नियमित रूप से मिटाया जाएगा।
  • अनधिकृत रूप से सूचना अपलोड करना अथवा इस सेवा में सूचना को परिवर्तित करना सख्त रूप से निषिद्द है तथा भारतीय आई.टी. अधिनियम के तहत दण्डनीय होगा।