मुख्य सामग्री पर जाएं

साइट का नक्शा

English

हिन्दी (HINDI)

Logo of indian space research organization

मुख्य नियंत्रण सुविधा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, अंतरिक्ष विभाग

भारत सरकार

National Emblem of India

MASTER CONTROL FACILITY

Indian Space Research Organization, Department Of Space

Government Of India

Logo of MCF

निबंधन एवं शर्तें

निबंधन एवं शर्तें

इस वेबसाइट को मुख्य नियंत्रण सुविधा हासन और भोपाल द्वारा डिजाइन, विकसित और अनुरक्षित किया गया है। यद्यपि इस वेबसाइट के तथ्य के परिशुद्धता तथा वर्तमानता को सुनिश्चित करने का हर प्रयत्न किया गया है तथापि इसे विधि विवरण नहीं माना जाए या किसी भी विधिक उद्देश्य हेतु उपयोग नहीं किया जाए। यदि कोई अस्पष्टता या संदेह हो, तो प्रयोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे समुचित व्यावसायिक सलाह प्राप्त करने हेतु विभाग या अन्य स्रोतों के साथ सत्यापन/जाँच करें। किसी भी परिस्थितियों में इस वेबसाइट के उपयोग से संबंधित कोई भी खर्च, हानि या क्षति सहित, सीमारहित, अप्रत्यक्ष या तत्संबंधी हानि या क्षति, या कोई खर्च, उपयोग से उत्पन्न हानि या क्षति, या उपयोग की हानि, आँकडों की हानि के लिए यह विभाग उत्तरदायी नहीं है। इन निबंधनों और शर्तों को भारतीय नियम के अनुसार नियंत्रित और बनाया गया है। इन निबंधन और शर्तों के तहत उत्पन्न होनेवाले विवाद, भारतीय न्यायालयों की परिधि में आएँगे। इस वेबसाइट पर दी गई सूचना में, हैपरटेक्स्ट लिंक्स या सूचनाओं के पाइन्टर का सृजन और अनुरक्षण गैर-सरकारी/निजी संगठनों द्वारा किया गया हैं। एम.सी.एफ द्वारा इन लिंकों तथा पाइंटरों को मात्र आपकी सूचना तथा सुविधा के लिए प्रदान किया जा रहा है। जब आप बाहरी वेबसाइट एसी स्तिति में लिंक की लिंक का चयन करते हैं तब आप एम.सी.एफ वेबसाइट से बाहर होंगे और बाहरी वेबसाइट के प्रयोजक की निजी और सुरक्षा नीतियों के अंतर्गत होंगे। एम.सी.एफ ऐसे लिंक किए गए पृष्टों के लिए सभी समय में उपलब्ध होने के लिए कोई गारंटी नहीं देता है और लिन्क किए गए वेबसाइट भारतीय वेब दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। एम.सी.एफ लिंक किए गए वेबसाइटों में रहे कॉपीराइटेड विषयों के उपयोग को प्राधिकृत नहीं करता। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे लिंक किए गए वेबसाइट के मांलिक से ऐसे प्राधिकारण का अनुरोध करें।