मुख्य सामग्री पर जाएं

साइट का नक्शा

English

हिन्दी (HINDI)

Logo of indian space research organization

मुख्य नियंत्रण सुविधा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, अंतरिक्ष विभाग

भारत सरकार

National Emblem of India

MASTER CONTROL FACILITY

Indian Space Research Organization, Department Of Space

Government Of India

Logo of MCF

निदेशक, मुख्य नियंत्रण सुविधा

Director MCF

श्री पंकज दामोदर किल्लेदार
वैज्ञानिक/अभियंता 'जी'
निदेशक, मुख्य नियंत्रण सुविधा (एमसीएफ/इसरो)


श्री पंकज दामोदर किल्लेदार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक/ अभियंता – ‘जी’ हैं।

उन्होंने 01 अगस्त 2023 को भू-स्थिर/ भू-तुल्यकाली उपग्रहों के नियंत्रण तथा प्रचालन हेतु देश के अग्रणी केंद्र मुख्य नियंत्रण सुविधा के निदेशक के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया।

श्री पंकज दामोदर किल्लेदार ने वर्ष 1990 में वालचंद इंजीनियरी महाविद्यालय , सांगली से इलेक्ट्रानिक्स तथा दूरसंचार में बी.ई. डिग्री के साथ स्नातक किया और वर्ष 1992 में भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान (आई.आई.टी.), पवई, मुंबई से इलेक्ट्रानिक्स तथा दूरसंचार में एम.टेक की उपाधि प्राप्त की।

न्होंने नवंबर 1993 में आईजैक, इसरो में जियोसैट कार्यक्रम में कार्य ग्रहण किया, जहाँ उन्होंने प्रणाली अभियंता , परियोजना प्रबंधक , उप – परियोजना निदेशक, प्रभाग प्रधान एवं परियोजना निदेशक (पी.डी.) के रूप में कई भूमिकाएं निभाई हैं। परियोजना निदेशक के तौर पर उन्होंने महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों को लिए एक विशेष के.यू. बैंड उपग्रह जीसैट 7ए , जी.एस.एल.वी, मार्क III डी 2 , जो कि एक परीक्षणात्मक प्रौद्यौगिकी प्रदर्शक भी है , के लिए जीसैट 29 नीतभार तथा नई मांग आधारित मॉडल के आधार पर एक संवर्धित I-3 के बस उपग्रह जीसैट -24 को सफलता पूर्वक साकार किया है। एम.सी.एफ में स्थानांतरण से पहले इन्होंने ब्राडबैंड संयोजकता के लिए स्वदेशी के.ए. एक्स के. ए उच्च प्रवाह क्षमता उपग्रह (एच.टी.एस.) जीसैट -20 , उच्च उर्जा के.यू- बैंड डी.टी.एच उपग्रह जीसैट- 23/ 24 और एस - बैंड बहु किरणपुंज उपग्रह जीसैट- 32 के परियोजना निदेशक के तौर पर कार्य किया है।

उन्होंने 01 जनवरी 2023 से सह निदेशक के तौर पर एम.सी.एफ. में कार्यग्रहण किया था।

उन्हें जीसैट – 29 प्रौद्यौगिकी प्रदर्शन परियोजना को पूरा करने के लिए दल उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदत्त किया गया है।